खबर शहर , हाईवे पर वाहनों के खड़े होने से हादसा: बालू से भरे ट्रक ने बाइक सवार चाची-भतीजे को मारी टक्कर, महिला की मौत – INA

आगरा के दिल्ली हाईवे पर श्रीटाकीज के सामने वाहनों के अवैध तरीके से खड़े होने से सोमवार सुबह हादसा हो गया। वाटर वर्क्स की तरफ से आ रहे बालू से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उनका भतीजा और बहू घायल हो गए। एक राहगीर महिला भी घायल हुई। घटना के बाद जाम लग गया। चालक ट्रक को भगाकर ले गया। सूचना पर पुलिस ने सिकंदरा क्षेत्र में पकड़ लिया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। 1 घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम गृह भेजने के बाद ही जाम खुल सका।
गढ़ी बंगस, नगला पैमा, ताजगंज निवासी ख्याली सिंह की ससुराल में गमी हो गई थी। वह 55 वर्षीय चाची किशन देवी और पत्नी पूनम के साथ बाइक पर मथुरा जाने के लिए निकले थे। जैसे ही श्री टाकीज के सामने पहुंचे, बसों के खड़े होने की वजह से रास्ता नहीं मिलने के कारण पीछे से तेज गति से आ रहे बालू से भरे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। किशन देवी ट्रक की चपेट में आ गईं। उनके सिर से ट्रक का पहिया निकल गया। उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ख्याली सिंह के पैर और पूनम देवी के सिर में चोट लगी। रास्ते से निकल रही एक और महिला को चोट लग गईं।
ये भी पढ़ें –
UP: रिवरफ्रंट के स्मारक…अब ढहने लगे, सात साल से फाइलों में हैं बंद, सीएम योगी की घोषणा के बनी थी योजना
हादसे के बाद लग गया जाम
हादसे के बाद जाम लग गया। मगर, ट्रक को नहीं रोका जा सका। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। बाद में सिकंदरा क्षेत्र में ट्रक को रोक लिया गया। उधर, हादसे के बाद एक घंटे तक जाम के हालात रहे। वहीं हादसे की जानकारी पर मृतक के घर में कोहराम मच गया।
बेटे को देखने जा रही थी महिला
हाईवे पर जिस समय हादसा हुआ, उस समय फिरोजाबाद की मिथला भी निकल रही थीं। उनका बेटा एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती है। वह बेटे के पास जा रही थीं। उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। उन्हें भी इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।
अवैध स्टैंड से हो रहे हादसे
हाईवे पर सिकंदरा से लेकर रामबाग तक अवैध स्टैंड हादसे का सबब बन रहे हैं। सिकंदरा चौराहे के पास ही बसों से जाम लगता है। कई बार हादसे भी हो जाते हैं। इसी तरह भगवान टाकीज से अबुल उलाह दरगाह और श्री टाकीज के सामने, वाटर वर्क्स और रामबाग पर हाईवे पर बसों को रोक दिया जाता है। वाहनों के खड़े होने से जहां जाम लगता है, वहीं हादसे भी हो रहे हैं। इस तरफ पुलिस का भी ध्यान नहीं है।