खबर शहर , हिंदू युवती से की लव मैरिज: अब दूसरी पर आया जीशान का दिल, इस कदर हुआ अंधा; एक माह की बेटी को दी दर्दनाक मौत – INA

यूपी के अंबेडकरनगर में आरोपी पति अपनी पत्नी से विवाद के बाद एक माह की पुत्री को लेकर भाग गया। उसने बेटी को सरयू नदी में फेंक दिया। पानी में तड़पकर मासूम की जान निकल गई। अलग-अलग धर्म के युवक-युवती ने तीन वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था। पीड़ित मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

मामला जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के माडरमऊ गांव का है। यहां का निवासी जीशान ने लगभग तीन वर्ष पहले थाना क्षेत्र के मगनपुर महिमापुर की रहने वाली युवती संगम से परिजनों की इच्छा के विपरीत प्रेम विवाह कर लिया था। उस समय जीशान एक स्कूल में बस चलाता था। वहां से उसे उस समय हटा दिया गया। जीशान व संगम आलापुर तहसील मुख्यालय रामनगर में किराए का कमरा लेकर रहने लगे। रामनगर में ही वह दोनों पिछले आठ माह से एक नए घर में बतौर किरायेदार रह रहे थे।


फोन करने पर घरवालों को घुमाता रहा

संगम का आरोप है कि 12 नवंबर की शाम जीशान उसकी एक माह की पुत्री को लेकर चला गया। फोन करने पर वह कभी घूमने निकलने तो कभी आत्महत्या कर बेटी को मार डालने की बात कहता रहा। संगम ने किसी तरह रात बिताया। अगले दिन उसने फिर जीशान को फोन किया तो वह सब कुछ सामान्य होने का हवाला देकर वापस आने की बात कहता रहा। अन्तत: 14 नवंबर की शाम संगम ने पुलिस को सूचित किया। आलापुर पुलिस ने जीशान की तलाश शुरू कर दी।
 


15 नवंबर की देर शाम जब जीशान पुलिस की पकड़ में आया तो उसने पहले तो मासूम को ले जाने से इंकार कर दिया। फिर स्वीकार किया कि मासूम को जहांगीरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिड़हर घाट लेकर जाकर सरयू नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने शनिवार को नदी में तलाश अभियान चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने इस बीच संगम की तहरीर पर पति के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर शनिवार दोपहर बाद जेल भेज दिया।
 


पत्नी से अक्सर होता था विवाद

संगम ने बताया कि जब से उसे पुत्री हुई है तब से अक्सर वह झगड़ा करता रहता था। पुत्री होने से ही वह नाराज था। पिछले काफी समय से वह कहीं और शादी करने की बात कह रहा था। इसीलिए वह अक्सर झगड़ा करता था। 12 नवंबर को जीशान उसे व पुत्री को साथ लेकर आजमगढ़ के भैरव बाबा धार्मिक स्थल गया था। वहां से बोलेरो जीप से ही वह सब वापस लौटे। थोड़ी ही देर बाद वह पुत्री को लेकर गायब हो गया। 
 


पुलिस के सामने उगला सच

इसके बाद बिड़हर घाट पुल पर पहुंचकर उसने वहां से पत्नी को व्हाटसएप पर फोटो भेजा। पत्नी ने फौरन फोन किया तो वह बोला कि पुत्री को मार डालेगा। यह नहीं रहेगी तो मेरा विवाह आसानी से हो जाएगा। संगम के अनुसार वह काफी रोने गिड़गिड़ाने लगी तो वह मान गया। इसके बाद पुत्री को लेकर बड़ा गांव स्थित रिश्तेदारी चला गया। वहां से निकलकर उसने 13 नवंबर की भोर में पुत्री को नदी में फेंक दिया। जीशान ने यह सब कुछ पुलिस हिरासत में आने के बाद पत्नी व पुलिसकर्मियों को बताया।
 


महिला की हालत बिगड़ी, भर्ती

एक माह की मासूम पुत्री की हत्या कर देने की जानकारी होते ही शुक्रवार देर शाम महिला संगम की हालत बिगड़ गई। वह बेसुध होने लगी। आलापुर थाने की महिला पुलिसकर्मियों ने उसे सहारा दिया। इसके बाद महिला को जिला अस्पताल स्थित वन स्टाप सेंटर में दाखिल करा दिया गया। एसओ आलापुर राकेश कुमार ने बताया कि घटना को लेकर महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इलाज के साथ ही उसकी पूरी तरह मदद की जा रही है। उसके साथ ड्यूटी लगाई गई है, जिससे कोई प्रतिकूल परिस्थिति उत्पन्न न होने पाए।
 


कराया जा रहा तलाश

एएसपी पूर्वी श्यामदेव ने बताया कि मासूम के शव की बरामदगी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नदी के किनारे जांच कराई जा रही है। गोताखोरों को भी लगाया गया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News