खबर शहर , हिरासत में मौत का मामला : कचहरी चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित, DCP ने की कार्रवाई; किशोरी थी लापता – INA
वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र की किशोरी के अपहरण के 50 वर्षीय आरोपी को बिहार से वाराणसी लाने के दौरान पुलिस अभिरक्षा में मौत के मामले में चार पुलिसकर्मियों को शनिवार की देर रात डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने निलंबित किया।
निलंबित किए गए पुलिस कर्मियों में कचहरी चौकी इंचार्ज गौरव कुमार मिश्रा, दरोगा आयुष कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल बृज बिहारी ओझा और सिपाही सिंधु गौड़ का नाम शामिल है।
इसके अलावा इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही एसीपी कैंट की जांच रिपोर्ट के आधार पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस लाइन रोड स्थित पक्की बाजार की रहने वाली मानसिक रूप से अस्वस्थ 16 वर्षीय एक किशोरी गत 23 अक्तूबर को कचहरी क्षेत्र से लापता हो गई थी। इस संबंध में कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने सर्विलांस और सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से पड़ताल शुरू की तो पता लगा कि किशोरी को बिहार के भोजपुर जिले के बिलौटी गांव निवासी 50 वर्षीय पंचम पांडेय अपने साथ ले गया है।