खबर शहर , 30 साल बाद कंकाल निकलने का प्रकरण: पंजाबी सिंह ने लगाया धमकी देने का आरोप, हत्यारोपियों के गिरफ्तारी की मांग – INA
मुरसान क्षेत्र के गांव गिलोंदपुर निवासी पंजाबी सिंह की शिकायत पर 26 सितंबर को 30 साल बाद घर के आंगन में खोदाई के दौरान उनके पिता बुद्ध सिंह का कंकाल बरामद किया गया था। पंजाबी सिंह का आरोप है कि इसके बाद से उनका भाई मुकेश उर्फ खन्ना उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पंजाबी ने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की गुहार लगाई है।
बुद्ध सिंह के सबसे छोटे बेटे पंजाबी सिंह ने इस मामले में अपने बड़े भाई प्रदीप व मुकेश, मां उर्मिला और गांव के राजवीर के खिलाफ पिता की हत्या कर शव को दफनाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पंजाबी सिंह का कहना है कि पिता की हत्या के आरोपी काफी दबंग हैं और यह लोग मिलकर उनकी हत्या कर सकते हैं। लिहाजा उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी होना जरूरी है।
गौरतलब है कि खोदाई में निकला कंकाल बुद्ध सिंह का ही है, यह पता करने के लिए पुलिस ने पंजाबी सिंह के अलावा उनकी मां उर्मिला के डीएनए का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा है।