खबर शहर , Agra: जिला अस्पताल में पहली बार हुए एक दिन में रिकॉर्ड 346 एक्सरे, लगी रही मरीजों की भीड़ – INA

Table of Contents

आगरा में दिवाली के बाद सरकारी अस्पतालों में मरीजों की काफी भीड़ रही। एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में सोमवार को करीब 7 हजार मरीज ओपीडी में पहुंचे। एक घंटे अतिरिक्त दोपहर 3 बजे तक मरीज देखे गए। उधर, जिला अस्पताल में पहली बार एक दिन में रिकाॅर्ड 346 एक्सरे हुए, साढ़े चार बजे तक एक्सरे करना पड़ा।

पर्चे के लिए हुई धक्का मुक्की

दिवाली के चलते ओपीडी में मरीजों की संख्या एक चौथाई रह गई थी। ऐसे में सोमवार को ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की भीड़ लग गई। पर्चे-दवा के लिए धक्का-मुक्की होने लगी। एसएन में 3317 मरीज आए। इसमें मेडिसिन विभाग में 682, त्वचा रोग विभाग में 382 और हड्डी रोग विभाग में 345 मरीज आए। भीड़ की वजह से एक घंटे अतिरिक्त तीन बजे तक मरीज देखे गए।

ये भी पढ़ें –  
UP: 16 साल की उम्र में ऐसी हैवानियत…मासूम के मुंह में ठूंसे कागज और नमकीन के पाउच, फिर बेरहमी से किया कत्ल; ये थी वजह

346 मरीजों के एक्सरे हुए

जिला अस्पताल में 3726 मरीज आए। पर्चे के लिए धक्का-मुक्की, मारामारी से मरीज परेशान हो गए। जिला अस्पताल में एक दिन में रिकाॅर्ड 346 मरीजों के एक्सरे हुए हैं। इसमें झगड़े-हादसे के 166 और 180 सामान्य मरीज रहे। जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ. राजेंद्र कुमार अरोड़ा ने बताया कि त्योहार के बाद मरीजों की संख्या बढ़ी है। वायरल बुखार, सांस-दमा, हड्डी रोग के मरीजों की संख्या सबसे अधिक रही। पहली बार एक दिन में 346 मरीजों के एक्सरे हुए हैं।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News