खबर शहर , Agra: बिल्डिंग का ठेका देने के लिए जिस युवक से की बात, उसने ही कार से उड़ाए पांच लाख रुपये, दर्ज हुआ मुकदमा – INA
आगरा में ठेकेदार बताकर युवक ने महिला के साथ मिलकर सराफा कारोबारी की कार से पांच लाख रुपये उड़ा दिए। वह ट्रांसपोर्ट नगर में उससे मिलने आए थे। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
जगदीशपुरा निवासी नितिन जौहरी के साथ बुधवार की दोपहर घटना हुई। उनकी किनारी बाजार में सराफ की दुकान है। नितिन ने पुलिस को बताया कि आवास विकास काॅलोनी सेक्टर-4 स्थित सेंट्रल पार्क के पास एक खोखा है। 12 अक्तूबर को वह उस खोखे पर सिगरेट जलाने के लिए उतरे थे। वहां एक युवक बैठा था। उसने बताया कि वह ठेकेदार है। बिल्डिंग बनाने के ठेके लेता है। कोई काम हो तो बताना। उनका नंबर मांगकर ले गया। दो-तीन दिन से लगातार फोन कर रहा था। मजबूरी बताकर काम मांग रहा था।
नितिन के मुताबिक उन्हें वृंदावन में होटल का काम शुरू कराना था। ठेकेदार की जरूरत थी। सोचा उसे ही काम दे दें। बुधवार को वह अपनी पत्नी सुजाता को डॉक्टर को दिखाकर लौट रहे थे। युवक ने ट्रांसपोर्ट नगर में मिलने को कहा। इस पर वह टीपी नगर पहुंचे। युवक एक महिला के साथ मिला। उसे अपनी मां बताया। दोनों उनकी कार में बैठ गए। कुछ देर बाद उतरकर चले गए। कार में लैपटॉप बैग में पांच लाख रुपये रखे थे। रुपये भी निकाल ले गए। घटना से कुछ देर पहले ही उन्होंने कैश बैंक से निकाला था। आरोपी महिला और युवक सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। संवाद