खबर शहर , Agra Metro: एलिवेटेड स्टेशन के लिए एनएचएआई से नहीं मिली एनओसी, रुक आगरा मेट्रो ट्रेन का कार्य – INA
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने हाईवे पर मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए अभी अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी नहीं की है। इससे एलिवेटेड स्टेशन बनाने का कार्य रुक गया है। यही हाल रहा तो उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (यूपीएमआरसी) का प्रोजेक्ट देरी से पूरा होगा।
यूपीएमआरसी के पहले कॉरिडोर में आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा एलिवेटेड हैं। इसमें दो स्टेशन हाईवे के मध्य बनेंगे। इसके लिए एनएचएआई से बीती जनवरी में एनओसी मांगी थी, लेकिन अभी तक ये नहीं मिल पाई है। पहले कॉरिडोर को अगले साल मार्च तक संचालित करने का लक्ष्य था।
एनओसी नहीं मिलने के कारण एनएचएआई ने हाईवे पर कार्य करने पर रोक भी लगा दी है। इसी के चलते बीते महीने सिकंदरा पर बैरिकेडिंग भी हटवा दी थी। इस तरह से ये प्रोजेक्ट अगले साल मार्च में पूरा नहीं हो पाएगा। दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनेगा। ये पूरा एलिवेटेड ट्रैक है।
इसमें 14 स्टेशन हैं, जिसमें से सुल्तानगंज की पुलिया, कमला नगर, रामबाग, कृषि मंडी स्टेशन हाईवे पर होंगे। दूसरे कॉरिडोर का टेंडर हो गया है, इसके निर्माण के लिए सर्वे चल रहे हैं। यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि एनएचएआई के शीर्ष अधिकारियों के साथ जल्द बैठक होने वाली है, इसमें एनओसी मिल जाएगी। इसके बाद पूरी क्षमता से मेट्रो स्टेशन का कार्य शुरू हो जाएगा।