खबर शहर , Agra News: अनशन पर महंत, बोले- जब तक चोर पकड़ा नहीं जाता अन्न जल ग्रहण नहीं करेंगे; पुलिस तलाश में जुटी – INA
ताजनगरी आगरा के नगला बूढ़ी स्थित आनंदी भैरव मंदिर में महंत योगी निवृताई का अनशन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। उन्होंने आरोप है कि घटना के बाद से पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। वह अपने स्तर से चोर का पता कर रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर का सुराग लगाया जा रहा है।
मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा आयोजन के दौरान 10 अक्तूबर को भागवताचार्य की मंडली में शामिल होकर एक युवक चोरी कर ले गया था। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। चोर अब तक नहीं पकड़ा गया है। इस पर महंत योगी निवृताई ने सोमवार को अन्न जल का त्याग कर दिया। उनका कहना है कि जब तक चोर नहीं पकड़ा जाता, वह अन्न जल ग्रहण नहीं करेंगे।
मंगलवार को उनसे मिलने कोई पुलिस प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा। महंत का कहना है कि वह मामले को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के प्रयास में लगे हैं। उधर, थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में कुछ सुराग मिले हैं। आरोपी ऑटो से सामान ले जाने के बाद आईएसबीटी से बस में सवार हुआ था। पुलिस टीम लगी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।