खबर शहर , Agra News: आयरन स्टोर पर जीएसटी सर्वे, 3.45 लाख रुपये जमा कराए – INA

मैनपुरी। राज्य कर विभाग की जीएसटी टीम ने सर्वे में 3.45 लाख की कर चोरी पकड़ी है। दुकानदार से 3.45 लाख रुपये मौके पर जमा कराए हैं। दुकानदार को नोटिस देकर अपना पक्ष रखने के लिए जीएसटी कार्यालय में अभिलेखों सहित बुलाया है।
जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर उमाशंकर विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक टीम रविवार की शाम स्टेशन रोड पर पहुंची। लोहिया आयरन स्टोर पहुंचकर अभिलेखों को कब्जे में ले लिया। अभिलेखों के आधार पर आय व्यय का मिलान किया। मिलान के बाद 3.45 लाख रुपये की कर चोरी सामने आई। दुकान मालिक से 3.45 लाख रुपये मौके पर जमा कराए गए। अभिलेख कब्जे में लेकर दुकान मालिक को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस दिया गया।
दुकानदार को जीएसटी कार्यालय में शेष अभिलेखों के साथ बुलाया गया है। जीएसटी टीम के सर्वे की जानकारी पाकर दुकान मालिक के अभिलेखों का मिलान करके कर जमा कराने वाले वकील तथा व्यापारी नेता मौके पर पहुंच गए। डिप्टी कमिश्नर उमाशंकर विश्वकर्मा ने उनको बताया कि यह विभाग का नियमित सर्वे है। अभिलेखों की जांच के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।