खबर शहर , Agra News: कमालपुर में 200 लोगों को दी गई दवा – INA
Table of Contents
अमांपुर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र के गांव कमालपुर में शिविर लगाया। शिविर में 200 से अधिक लोगों को दवा दी गई। वहीं, डिप्थीरिया पीड़ित बच्चे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।अमांपुर क्षेत्र के गांव कमालपुर यासिम के डिप्थीरिया के लक्षण मिले थे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप राजपूत के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में शिविर लगाकर सभी बच्चों का टीकाकरण कराया गया और दवा वितरण की। टीम ने गांव का सर्वे किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों को बुखार, सर्दी-जुकाम, खांसी का असर है। उन्हें दवा देने के साथ ही एहतियात के तौर पर प्रभावित बच्चों के परिजन व आसपास के लोगों को भी दवा उपलब्ध कराई है। इसके साथ ही सर्वे के माध्यम से टीकाकरण से वंचित बच्चों चिह्नित किए गए। जो बच्चे मिले टीम उनका टीकाकरण करेंगी।