खबर शहर , Agra News: कासगंज के युवक की जयपुर में हुई हत्या – INA
कासंगज। थाना ढोलना क्षेत्र के गांव नारायन भरसौली जंगल के युवक की जयपुर में ठेकेदार व उसके दो साथियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक के छोटे भाई ने ठेकेदार सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जयपुर में पोस्टमार्टम के बाद गांव में आए शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। गांव नारायन भरसौली जंगल निवासी रविपाल (32) को ठेकेदार मुकेश निवासी माधोपुरी थाना सिकंदराराऊ हाथरस करीब दो माह पूर्व अपने साथ जयपुर स्थित लोहे के कारखाने में मजदूरी कराने के लिए ले गया था। मृतक के छोटे भाई राहुल का आरोप है कि 11 अक्तूबर की सुबह काम को लेकर रविपाल की ठेकेदार से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद ठेकेदार और उसके साथी विकास व पवनेश ने रविपाल की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जानकारी होने पर राहुल व परिजन जयपुर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। राहुल की तहरीर पर थाना झोटवाड़ा जयपुर में ठेकेदार मुकेश, विकास व पवनेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार को रविपाल का पोस्टमार्टम जयपुर में होने के बाद रविवार को उसका शव गांव पहुंचा। यहां परिजन द्वारा गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया।