कासगंज। ढोलना कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात गांव भूपाल गढ़ी के समीप नील गाय से बचने के प्रयास में बाइक सवार खंबे से टकरा गया। हादसे में वह गंभीर घायल हो गया । अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
क्षेत्र के गांव महेबा कला निवासी सतीश (44) पुत्र शैतान सिंह बुधवार की देर शाम बाइक पर सवार होकर इखौना गया था। वहां से लौटते समय गांव भूपाल गढ़ी के समीप अचानक रोड पर नील गाय आ गई। नील से बचने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर खंबा से टकरा गई। खंबा से टकराकर बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद राहगीर व आस-पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। घटना की सूचना किसी ने फोन कर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। डॉक्टर ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया। अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन उसका शव गांव ले आए और उसकी मौत की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।