खबर शहर , Agra News: खारी नदी में विसर्जन के दौरान डूबे दो युवक, गोताखोरों ने बरामद किए शव; देखकर बिलख पड़े घरवाले – INA

उत्तर प्रदेश के आगरा में खारी नदी में डूबे युवकों के शव रविवार को मिले। शव मिले तो घरवाले बिलख पड़े। नदी किनारे लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे। राजस्व विभाग की टीम ने जानकारी जुटाई। एसडीएम ने आर्थिक मदद का भरोसा दिया है। 

घटना किरावली थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव के पास की है। यहां शनिवार को अपरान्ह 4 बजे देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान खारी नदी में फिसली किशोरी सरस्वती को बचाने में दो युवक डूब गए थे। शनिवार को देर शाम 15 पीएसी की एक कम्पनी ने पहुंचकर स्टीमर से रात भर जनरेटर की बिजली में शवों की खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। 


रविवार सुबह सात बजे पहुंचे राज्य आपदा मोचन बल के जवानों ने नदी में स्टीमर और कांटा की सहायता से शवों की खोजबीन की। शाम 3 बजे से एसडीआरएफ के गोताखोर ने सिलेंडर और मास्क लगाकर घटनास्थल से 200 मीटर दूर 3:50 पर 26 वर्षीय अनिल और 4:25 पर 19 वर्षीय सौरव के शव को ढूंढ निकाला। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा। 
 


घटनास्थल पर एसडीएम राजेश कुमार, एसीपी अछ्नेरा शेषमणि उपाध्याय, नायव तहसीलदार एचएल चौधरी, थाना प्रभारी किरावली केवल सिंह, थाना प्रभारी फतेहपुर-सीकरी धर्मेंद्र दहिया, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश सागर, उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह एवं अन्य पुलिस और पीएसी बल तथा भारतीय किसान संघ के प्रदेश मंत्री मोहन सिंह चाहर और सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।


उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजन को दैवीय आपदा कोष से आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।
 


बेटे का शव मिलने पर फूट-फूटकर बिलखते रहे पिता हरिश्चंद्र

रविवार को अपरान्ह 3:50 पर एसडीआरएफ की टीम एक शव को खारी नदी से बाहर लेकर पहुंची। शव को देखते ही ऊंदेरा निबासी पूर्व प्रधान हरिश्चंद्र दहाड़ मार कर रोने लगे। मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीणों ने पिता को चुप कराने की नाकाम कोशिश की। लेकिन, पिता का सब्र जबाब दे गया। और बताया कि बेटे को गहरे पानी से दूर रहने की सलाह दी थी। लेकिन, होनी को और ही मंजूर था।


विधायक ने जल्द सहायता का दिया आश्वासन

क्षेत्रीय विधायक चौ.बाबूलाल ने प्रशासन से दोनों मृतकों के आश्रितों को अधिक से अधिक सहायता राशि देने की मांग की है। बताया कि गरीबों को जल्द सहायता राशि दिलवाई जाएगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News