खबर शहर , Agra News: खारी नदी में विसर्जन के दौरान डूबे दो युवक, गोताखोरों ने बरामद किए शव; देखकर बिलख पड़े घरवाले – INA

उत्तर प्रदेश के आगरा में खारी नदी में डूबे युवकों के शव रविवार को मिले। शव मिले तो घरवाले बिलख पड़े। नदी किनारे लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे। राजस्व विभाग की टीम ने जानकारी जुटाई। एसडीएम ने आर्थिक मदद का भरोसा दिया है।
घटना किरावली थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव के पास की है। यहां शनिवार को अपरान्ह 4 बजे देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान खारी नदी में फिसली किशोरी सरस्वती को बचाने में दो युवक डूब गए थे। शनिवार को देर शाम 15 पीएसी की एक कम्पनी ने पहुंचकर स्टीमर से रात भर जनरेटर की बिजली में शवों की खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली।