खबर शहर , Agra News: ग्राम पंचायतों में चलेगा विशेष सफाई अभियान – INA
कासगंज। दिवाली पर्व को लेकर जिले के गांवों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर पंचायती राज विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। गांवों में स्वच्छता टीमें भेजकर सफाई कार्य कराया जाएगा। इससे लोगों को जलभराव व गंदगी से राहत मिलेगी ।जिले की सात विकास खंड में 423 ग्राम पंचायतें है। गांव में जगह-जगह पानी की निकासी ने होने से जलभराव की स्थिति बनी रहती है। जलभराव व गंदगी से बचाव के लिए गांवों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, चित्रगुप्त जंयती, छठ पूजा सहित अन्य दिवस पर गांवों में स्वच्छता टीमें भेजकर साफ-सफाई कराई जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई का कार्य किया जाएगा। मच्छर से होने वाली बीमारियां डेंगू, मलेरिया के बचाव के लिए फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाएगा। जिला पंचायत राज अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि गावों में साफ-सफाई के लिए टीमों का गठन किया है। स्वच्छता टीमों को भेजकर सफाई कार्य कराया जाएगा। इससे लोगों को पर्व पर परेशानी न हो।