खबर शहर , Agra News: चोरी की योजना बनाते समय दो गिरफ्तार – INA
Table of Contents
कासगंज। कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया। सीओ आंचल चौहान ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात को पुलिस ने ईदगाह गेट शहर कासगंज से दोनों को पकड़ा। पकड़े गए बदमाश चोरी की योजना बना रहे थे। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों शातिर बदमाश है, इसमें हासिम उर्फ मलूका निवासी धानमील रोड नई बस्ती का और नदीम निवासी मोहल्ला बड्डू नगर कासगंज है। दोनों के कब्जे से पुलिस नेे एक देशी तमंचा और चार कारतूस बरामद किया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेजा गया है।