खबर शहर , Agra News: जिले की सभी तहसीलों के एसडीएम के कार्यक्षेत्र बदले – INA
Table of Contents
कासगंज। प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए डीएम मेधा रूपम ने जिले की कासगंज, सहावर एवं पटियाली तहसील में तैनात एसडीएम में बदलाव किया है। तीनों तहसील में नए एसडीएम को तैनाती दी गई है।
सदर तहसील कासगंज की कमान एसडीएम कोमल पंवार को सौंपी गई है। इससे पूर्व एसडीएम कोमल सहावर तहसील में तैनात थीं। वहीं सहावर तहसील की कमान एसडीएम अंजली गंगवार को सौंपी गई है। वहीं पटियाली की कमान एसडीएम प्रदीप विमल को सौंपी गई है। डीएम के निर्देश पर सभी एसडीएम ने तैनाती आदेश के बाद अपनी अपनी तहसीलों में पदभार ग्रहण कर लिया है। डीएम मेधा रूपम ने बताया कि प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत यह बदलाव किया गया है।