कासगंज। कासगंज-हजारा नहर बाईपास मार्ग पर ट्रक व ट्रैक्टर में बृहस्पतिवार को सुबह के समय आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर व ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शव को ट्रक व ट्रैक्टर की स्टेयरिंग काटकर बमुश्किल निकाला गया। हादसे में ट्रक का क्लीनर भी गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे उपचार के लिए रेफर किया गया है।
यह हादसा बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे के करीब हुआ। ट्रैक्टर गोरहा की ओर से बालू लादकर आ रहा था, जबकि ट्रक नगला पट्टी के गोदाम से डीएपी उतार कर लौट रहा था। तभी हजारा नहर बाईपास के पास दोनों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हुई। हादसे में ट्रैक्टर व ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए।
दुर्घटना के साथ ही ट्रक ड्राइवर व ट्रैक्टर चालक की चीख निकली और इसी के साथ ही दोनों की सांसे थम गईं। दोनों बुरी तरह से स्टेयरिंग में फंस गए। दुर्घटना के समय हुई आवाज को सुनकर लोग घटनास्थल की तरफ भागे। हादसे के चलते बाईपास पर ट्रैफिक रुक गया। पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
ट्रक चालक निजाम (40) निवासी ग्राम पमास कोतवाली देहात एटा और ट्रैक्टर चालक सुरजीत (28) निवासी बबरौतिया थाना पाली जनपद अलीगढ़ का निवासी था। दोनों के शव स्टेयरिंग के बीच फंसे थे। शव को निकालने के लिए स्टेयरिंग काटनी पड़ी। घायल ट्रक क्लीनर कृष्ण कुमार निवासी कोका जनपद हाथरस को जिला चिकित्सालय तत्काल भेजा गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।
चालकों की मौत से 9 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
कासगंज। ट्रक चालक निजाम के 6 बच्चे हैं। जिनमें 4 बेटी व 2 बेटे हैं। इन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। वहीं ट्रैक्टर चालक सुरजीत के 3 बच्चे हैं। जिनमें 2 बेटी व 1 बेटा है। इस तरह 9 बच्चों के सिर पिता का साया उठ गया। दोनों ही परिवारों में चीत्कार का आलम बना हुआ है।
दुर्घटना के बाद अवरुद्ध हुआ बाईपास मार्ग
कासगंज। ट्रक और ट्रैक्टर की जबरदस्त भिड़ंत के बाद बाईपास मार्ग पर ट्रैफिक रुक गया। जब दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो जगह बनाकर वाहनों को निकलवाया गया।
दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे अधिकारी व जनप्रतिनिधि
कासगंज। दुर्घटना की सूचना पर सीओ आंचल चौहान, नायब तहसीलदार सुमित कुमार भी मौके पर पहुंचे और मृतकों के संबंध में ब्यौरा जुटाया। वहीं कासगंज ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख यशवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुर्घटना के मृतकों के प्रति दुख व्यक्त किया।
ट्रक व ट्रैक्टर में आमने सामने की भिड़ंत हुई है। ट्रक चालक व ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है। एक घायल हो अलीगढ़ रेफर किया गया है- गोविंद वल्लभ शर्मा, इंस्पेक्टर।
Credit By Amar Ujala