खबर शहर , Agra News: ट्रैक्टर पलटा, दबने से युवक की मौत – INA

कासगंज। ढोलना कोतवाली क्षेत्र के गांव फिरोजपुर सिहौला फाजल खां में शुक्रवार को खेत की जुताई कर लौट रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। उसके नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव फिरोजपुर सिहौला फाजल खां निवासी उदयवीर (30) पुत्र गोपाल शुक्रवार की शाम करीब 7:00 बजे गांव के ही निवासी खुशवीर के खेत की जुताई करने गया था। खेत जोतने के बाद वह अपने गांव लौट रहा था। खेत की मेड़ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबकर उदयवीर की मौके पर ही मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे गए। युवक की मौत की सूचना मिलने पर ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए। परिजनों ने फोन कर सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ढोलना कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत हुई है।