खबर शहर , Agra News: डाटा फीडिंग का कार्य पूरा – INA
Table of Contents
कासगंज। बोर्ड परीक्षा केंद्र के लिए विद्यालयों की डाटा फीडिंग का कार्य पूरा हो गया है। दो नवंबर तक अनंतिम सूची जारी होने की संभावना है।जिले में 270 माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। इनके लगभग 42 हजार छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने विद्यालय संचालकों से भौतिक संसाधन की उपलब्धता का डाटा मांगा था। इस डाटा का तहसील स्तरीय टीम ने सत्यापन कर विभाग को उपलब्ध करा दिया। इसके बाद विभाग ने डाटा फीडिंग का कार्य पूरा कर लिया है। दो नवंबर को अनंतिम सूची जारी हो सकती है। जिला विद्यालय निरीक्षक पीके मौर्य का कहना है कि जिले में बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण करने के लिए डाटा फीडिंग का कार्य पूरा हो गया है।