कासगंज। थाना सोरोंजी क्षेत्र के गांव में एक किसान ने अपने गांव के दबंगों की शिकायत डीएम, एसपी से लेकर डीजीपी तक की थी। इसके बाद भी आरोपियों ने किसान की गेहूं की फसल पलट दी। किसान की तहरीर पर अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
गांव अल्लीपुर बरबारा निवासी किसान अवधेश यादव का आरोप है कि वह पांच बीघा खेत का मालिक है। उसने 15 दिन पूर्व अपने खेत में गेहूं की फसल बोई थी। गांव के ही श्यामवीर, राजकुमार, इंद्रपाल, अखिलेश, जुगेंद्र और दुर्गेश ने 14 नवंबर को उसके पास आकर धमकी दी थी कि वह उसकी गेहूं की फसल को पलट देंगे।
साथ ही ट्रैक्टर आदि लेकर खेत पर पहुंच गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत 112 नंबर, डीआईजी व डीजीपी से की तो पीआरवी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस कर्मियों को देखकर आरोपी वहां से भाग गए। पीड़ित का आरोप है कि उसने इसकी शिकायत थाना सोरों व तहसील दिवस में की। साथ ही डीएम व एसपी को भी सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना दी। इसके बाद भी आरोपियों ने 19 नवंबर की सुबह उसकी गेहूं की फसल को पलट दिया। इसकी सूचना उसने तत्काल डीजीपी व सत्यपाल दीवान को भी दी। पीड़ित का मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद उसकी रिपोर्ट थाना सोरों पुलिस ने दर्ज कर ली है।