खबर शहर , Agra News: तमंचे समेत दिल्ली के तीन युवक गिरफ्तार – INA
Table of Contents
कासगंज। थाना पुलिस ने रविवार को अलग-अलग स्थानों से तीन युवकों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से तीन तमंचे और पांच कारतूस बरामद किए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सीओ सिटी आंचल चौहान ने बताया कि थाना पुलिस ने रविवार की रात को करन, कैलाश और नीनू निवासी जेजे कालोनी नियर घेवरा थाना कंझाबाल जिला उत्तर-पश्चिम दिल्ली को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है। इनमें से करन को पुरानी रेलवे लाइन आवास विकास कालोनी, कैलाश को किला मैदान अशोक नगर कासगंज और नीनू को हजारा नहर पुल के पास ग्राम ततारपुर से गिरफ्तार किया गया। तीनों के पास से एक-एक तमंचा और पांच कारतूस बरामद हुए। बताया कि तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। सीओ ने बताया कि तीनों युवक संभवत: यहां तमंचे किसी को बेचने की फिराक में थे।