खबर शहर , Agra News: तारीख पर आई पत्नी को पीटा, रिपोर्ट दर्ज – INA

मैनपुरी। परिवार न्यायालय में चल रहे मुकदमे में तारीख पर आई पत्नी को पति व अन्य लोगों ने पीट कर घायल कर दिया। मामले में पीड़िता।की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
थाना कुरावली क्षेत्र की गांव नौरंगपुर निवासी अंबिका सोनी ने पुलिस को बताया कि पति से परिवार न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। 22 अक्तूबर को वह दीवानी तारीख पर आई थीं। शाम को जब न्यायालय कक्ष से बाहर निकली तभी पति सुरेंद्र प्रताप और देवर अमित निवासी मोहल्ला छपट्टी ने उन्हें और पिता को गाली देना शुरू कर दिया। मना करने पर उन्हें पीटना शुरू कर दिया। अधिवक्ताओं ने आकर बचाया। मुकदमा दर्ज करने के बाद कोतवाली पुलिस में जांच शुरू कर दी है।