कासगंज। कोतवाली क्षेत्र के गांव तिलसई कला निवासी महिला की उपचार के दौरान जिला अस्पताल पर बृहस्पतिवार को मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
क्षेत्र के गांव तिलसई कला निवासी महिला केशर (44) पत्नी जाकिर खान को 19 नवबंर को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। बृहस्पतिवार को उसकी उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत के बाद उसकी बेटी निशा व पति की हालत बिगड़ गई। उसकी मौत से आहत होकर दोनों बेहोश हो गए। डॉक्टर ने दोनों का उपचार किया।