खबर शहर , Agra News: दूसरे दिन भी मनी धनतेरस, 15 करोड़ की हुई खरीदारी – INA

मैनपुरी। जिले में बुधवार को दूसरे दिन भी धनतेरस का पर्व मनाया गया। बाजार में पहुंचे लोगों ने धनतेरस के लिए खरीदारी की। मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को खरीदारी कम रही। फिर भी करीब 15 करोड़ की धनवर्षा बुधवार को भी बाजार में हुई। त्योहार से पहले खरीदारी करने के लिए बाजार में भीड़ रही।

इस बार धनतेरस का पर्व दो दिन मनाया गया है। मंगलवार के बाद बुधवार को भी कई घरों में धनतेरस मनाया गया। मंगलवार को लोहा खरीदने से परहेज करने वालों ने बुधवार को बाइकें खरीदीं। बाइकें खरीदने के लिए एजेंसियों पर खरीदारों की काफी भीड़ रही। बुधवार को बर्तन की दुकानों पर भी खरीदारी करने के लिए लोग पहुंचे। मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को बर्तन की दुकानों पर भीड़ कम देखनेे को मिली। सबसे अधिक खरीदारी बुधवार को भी सोने-चांदी और वाहनों की ही हुई। सराफा एसोसिएशन के अनुसार करीब 12 करोड़ रुपये का सोना-चांदी बुधवार को भी बिका। वहीं वाहन बाजार भी 3 करोड़ के करीब रहा।

त्योहार पर खरीदारी करने के लिए शहर के साथ ही देहात के लोग भी बाजार में पहुंचे। खील, खिलौने, ड्राई फ्रूट, डेकोरेशन सहित मिठाई की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही। पटाखों की दुकानों पर भी खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ नजर आई।

बाजारों में जाम के रहे हालात

बुधवार को पूरे दिन मुख्य बाजारों में जाम के हालात रहे। बाजार में वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। बाजार में पहुंचे दो पहिया वाहनों और सड़क किनारे खड़े हथठेल के कारण बाजारों में जाम लगा। सदर बाजार, बजाजा बाजार, कचहरी रोड, लैनगंज, घंटाघर, रायजादा रोड पर राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस पूरे दिन बाजारों में जाम रोकने को मशक्कत करती रही।

पटाखों की दुकानों का किया निरीक्षण

स्टेशन रोड पर क्रिश्चियन मैदान में प्रशासन ने पटाखों की दुकानें लगवाई हैं। पटाखों की दुकानों पर किसी हादसे को रोकने के लिए बुधवार को एसडीएम सदर अभिषेक कुमार, सीओ सिटी अजय कुमार ने दुकानों का निरीक्षण किया। दुकानदारों से कहा कि किसी हादसे को रोकने के लिए व्यवस्थाएं करें। दुकानों के पास बालू और पानी का इंतजाम रखें। नगर पालिका के एक पानी का टैंकर और अग्रि शमन विभाग ने एक दमकल को खड़ा कराया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science