खबर शहर , Agra News: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार – INA

कासगंज। सहावर कस्बा में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि कस्बा में 6 अक्तूबर आरोपी दानिश ने घर में अकेली देखकर नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म किया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। जानकारी होने पर पिता ने आरोपी दानिश निवासी मोहल्ला काजी के घर पर जाकर शिकायत की। इस पर दानिश व उसके भाई बहार मियां ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी थी। रेलवे फाटक के पास दानिश के होने की सूचना पर पुलिस टीम ने उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।