खबर शहर , Agra News: पिता ने बेटी को मार डाला… प्रेमी ने कोर्ट में दी अर्जी; केस दर्ज कर विवेचना के आदेश – INA

उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रेमिका की मौत से आहत प्रेमी ने उसके पिता व अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराने के लिए अदालत में प्रार्थनापत्र दिया। सीजेएम ने इस पर विचार करते हुए ट्रांस यमुना थानाध्यक्ष को केस दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए।
शाहगंज थानाक्षेत्र के एचआरसी होरीजन कॉलोनी निवासी रामराजा ने अदालत में प्रार्थनापत्र दिया। लिखा कि दयालबाग से पीएचडी कर रही छात्रा से उनके प्रेम संबंध थे। दोनों शादी करना चाहते थे। परिजन को पता चलने पर दोनों ने शादी का प्रस्ताव रखा। पर, प्रेमिका के पिता व अन्य परिजन मारपीट करने लगे।
बंधक बनाकर प्रेमिका की दूसरी जगह शादी तय कर दी। विरोध करने पर षड्यंत्र के तहत उसके पिता व अन्य ने प्रेमिका की हत्या कर दी। पता चलने पर वह मौके पर पहुंचा तो मारपीट कर उसे बंधक बनाया गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है।