खबर शहर , Agra News: पुलिस महिला वर्ग खो-खो में कासगंज की टीम रही विजेता – INA
कासगंज। तीन दिवसीय आगरा जोन आगरा की प्रथम अंतरजनपदीय पुलिस कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। पुलिस महिला वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में कासगंज की टीम विजेता रही। जबकि पुरुष वर्ग में डीआईजी अलीगढ़ ने विजेता टीमों को ट्राॅफी व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ प्रभाकर चौधरी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। महिला वर्ग में मथुरा व आगरा के मध्य फाइनल कबड्डी मैच खेला गया। मथुरा की टीम 45-32 से विजयी रहा। मैनपुरी व कासगंज की महिला टीमों के मध्य फाइनल खो-खो मैच में कासगंज की टीम 15-12 से विजयी रहा।
पुरुष वर्ग में कासगंज व मैनपुरी के मध्य हुए खो-खो फाइनल मैच में मैनपुरी की टीम 11-02 से विजयी रही। मैनपुरी व मथुरा के मध्य हुए कबड्डी मैच में मथुरा की टीम 46-26 विजयी रही। विजेता टीमों के ट्राफी प्रदान की गई और खिलाड़ियों को प्रशस्त्रि पत्र दिए गए। जिलाधिकारी मेधा रूपम व पुलिस अधीक्षक रजत कौशिक ने विजेता टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान, क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन, क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।