खबर शहर , Agra News: बच्चे की मौत से एक घंटे पहले ही सौ शैया से चला गया था स्टाफ – INA
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। सौ शैया अस्पताल में 11 अक्तूबर की रात दो बच्चों की मौत के मामले में बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। बच्चों की मौत के समय तैनात स्टाफ एक घंटे पहले ही गायब हो चुका था। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों तक को नहीं दी गई थी। बच्चे की मौत की जानकारी होने पर तैनात स्टाफ नर्स ने पहले वार्ड आया को निकाला फिर खुद भी एक घंटे पहले ही अस्पताल से बिना किसी को जानकारी दिए गए गायब हो गया।
सौ शैया अस्पताल में दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव रठेरा निवासी अरुण कुमार के एक दिन के मासूम पुत्र और बेवर थाना क्षेत्र के गांव जोगा निवासी अजीत कुमार की तीन दिवसीय पुत्री की उपचार के दौरान 11 अक्तूबर की देर शाम मौत हो गई थी। दोनों ही मामलों की पुलिस और अधिकारियों से शिकायत की गई थी। मामले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएमएस डॉ. शशांक ने दो सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। जांच के दौरान नया मामला सामने आया है।
11 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक एसएनसीयू वार्ड में विनीता वार्ड आया और प्रमोद कुमार स्टाफ नर्स की ड्यूटी थी। अस्पताल के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि प्रमोद और विनीता को अरुण के बच्चे की मौत की जानकारी पहले से ही हो गई थी।
बच्चा अधिक तापमान के कारण काला पड़ गया था। प्रमोद ने पहले विनीता को उसके बचाव के लिए अस्पताल से भगा दिया और बाद में खुद भी पौने सात बजे अस्पताल से भाग गया। प्रमोद ने रात 8 बजे से ड्यूटी पर आने वाली वार्ड आया मंजू और स्टाफ नर्स अजय सागर को भी इसकी जानकारी नहीं दी। केवल जोगा निवासी बच्ची को रेफर करने की बात बताई। जब वार्ड आया मंजू अस्पताल पहुंची तो उसने बच्चे को देखा और स्टाफ नर्स अजय सागर को बताया कि बाकी सभी बच्चे गुलाबी रंग के हैं एक बच्चा काला पड़ गया है। जब अजय सागर ने बच्चे को देखा तब उसने जानकारी परिजन को दी। ।