खबर शहर , Agra News: बूथ समितियों के चुनाव की बारीकियों से अवगत कराया – INA

सोरोंजी। भारतीय जनता पार्टी नगरिया मंडल की बूथ समितियों की चुनावी प्रक्रिया संबंधी कार्यशाला एक मैरिज होम में आयोजित की गई। कार्यशाला मंडल अध्यक्ष मनोज चौहान की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान बूथ समितियों के चुनाव की बारीकियों से अवगत कराया गया। कार्यशाला का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि एवं मंडल प्रभारी डॉ. योगेंद्र चौहान ने शक्तिकेंद्र के चुनाव अधिकारियों को बूथ समितियों के चुनाव की बारीकियों से अवगत कराया। मंडल अध्यक्ष मनोज चौहान ने कहा कि जो कार्यकर्ता पूर्ण समर्पण भाव से पार्टी का काम कर सकें बूथ समितियों में उन्हीं का चुनाव किया जाए। कार्यशाला को जिलामंत्री कृष्णकांत वशिष्ठ ने भी संबोधित किया।
सर्वाधिक सदस्य बनाकर किशोर रहे प्रथम :

इस दौरान कार्यशाला में सर्वाधिक सदस्यता करने वाले पार्टी कार्यकर्ता पुरस्कृत किए गए। बूथ अध्यक्षों में तारापुर बूथ अध्यक्ष किशोर चौहान ने सर्वाधिक 491 सदस्य बनाकर प्रथम, रतन सोलंकी ने 370 सदस्य बनाकर द्वितीय एवं विक्रम राजपूत ने 210 सदस्य बनाकर तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं शक्तिकेंद्र संयोजकों में कर्मवीर सोलंकी ने 150 सदस्य बनाकर प्रथम, रामबहादुर गौर ने 128 सदस्य बनाकर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। मंडल पदाधिकारियों में अभय प्रताप सोलंकी ने सर्वाधिक 651 सदस्य बनाकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया जबकि अतुल सोलंकी ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science