खबर शहर , Agra News: ब्लॉक पर ग्राम प्रधान ने सचिव से की अभद्रता – INA
Table of Contents
मैनपुरी। थाना एलाऊ क्षेत्र में एक ग्राम प्रधान ने सचिव से अभद्रता की। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
विकासखंड कार्यालय जागीर पर तैनात ग्राम विकास अधिकारी नरेश चंद्र भारती ने थाने में तहरीर दी है। बताया कि सोमवार को ग्राम पंचायत नवादा निवासी विपिन कुमार के पुत्र जानू का मृत्यु प्रमाण पत्र ब्लॉक कार्यालय में देने के लिए आए थे। तभी ग्राम प्रधान वहां आए और पंचायत सहायक का मानदेय दिलाने की बात को लेकर झगड़ा करने लगे। आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी को जातिसूचक गालियां देकर अपमानित किया गया। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर शांत कराया। मंगलवार को एडीओ पंचायत अनिल मिश्रा व ब्लॉक कर्मियों की मौजूदगी में नरेश भारती ने मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की। संवाद