खबर शहर , Agra News: भरपूर खाद होने का दावा, किसान कह रहे केवल दिखावा – INA

Table of Contents

मैनपुरी/बेवर। प्रशासन का दावा है कि जिले में भरपूर मात्रा में खाद मौजूद है। समितियों पर खाद भेजी जा रही है। हकीकत इसके विपरीत है। समितियों पर खाद पाने के लिए किसानों की लंबी लाइनें लग रही हैं। फिर भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। बृहस्पतिवार को किसानों ने खाद नहीं मिलने पर सहकारी समितियों के सामने और औंछा और बेवर में प्रदर्शन किया है।

खाद का किसानों को वितरण नहीं होने पर बुधवार को डीएम अंजनी कुमार सिंह द्वारा बी पैक्स के दन्नाहार स्थित गोदाम का निरीक्षण करने के बाद समिति के सचिव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है। डीएम ने जिले में भरपूर खाद होने की बात कही थी। बृहस्पतिवार को सहकारी समितियों पर इसके विपरीत ही नजारा देखने को मिला। सहकारी समितियों के बाहर किसानों की सुबह से भीड़ लगी देखने को मिली। समितियों पर खाद नहीं होने से पूरे दिन किसान परेशान हुए। शाम को बिना खाद लिए ही लौट गए।

सहकारी समिति बेवर पर सुबह से ही खाद लेने के लिए महिला और पुरुष पहुंच गए। दोपहर बाद तक जब खाद नहीं मिली तो किसानों में आक्रोश फैल गया। किसानों ने समिति के बाहर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि समिति पर कई दिनों से खाद नहीं है। सचिव कोई संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं। बाजार से ब्लैक में खाद खरीदनी पड़ रही है। समितियों पर आई खाद रात के अंधेरे में चहेते किसानों को ही बांटी जाती है। किसान सुखवीर सिंह, सिकदार सिंह, वीरपाल सिंह, मायाराम सिंह, अतर सिंह, रामसेवक ने किसानों को समितियों से खाद दिलाने की मांग की है।

वसूली करने का लगाया आरोप

सहकारी समिति औंछा पर खाद पाने के लिए सुबह से लाइन में लगे किसानों का दोपहर बाद सब्र का बांध टूट गया। समिति के बाहर नारेबजी करके प्रदर्शन किया। किसान रामनाथ सिंह, मुकुट सिंह, रामपाल सिंह, हरनाथ सिंह, विमलादेवी, शशीकला, राम नारायण सिंह, विशंभर सिंह, नबाब सिंह ने आरोप लगाया कि पहले तो समिति पर खाद मिलती ही नहीं है। अगर मिलती है तो प्रति बोरी 10 से 20 रुपये अधिक वसूले जाते हैं। अधिकांश किसान ब्लैक में ही खाद खरीद रहे हैं।

एसडीएम और पुलिस ने बंटवाई खाद

भोगांव/करहल/कुसमरा। सहकारी समितियों पर खाद के लिए सुबह से किसान जमा हो गए। करहल, नगला मांझ, बमटापुर सहकारी समिति पर किसानों की लाइनें लग गईं। किसानों को खाद नहीं मिलने की सूचना पर एसडीएम नीरज द्विवेदी बमटापुर सहकारी समिति पहुंचे। एसडीएम ने अपनी देखरेख में किसानों को खाद बंटवाई। एसडीएम ने कहा कि समिति पर अगर कालाबाजारी अथवा ओवर रेटिंग की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होगी। वहीं कुसमरा की सहकारी संघ समिति पर किसानों ने कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस लाइन लगवाकर डीएपी का वितरण कराया। सहकारी संघ पर डीएपी की सूचना पर किसान लाइन में लग गए। किसानों का आरोप था कि लाइन के बाद भी बाद में आ रहे लोगों को सचिव खाद दे रहा है। खाद वितरण में किसानों द्वारा मशीन में अंगूठा लगवाने में भेदभाव का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख सचिव कुलदीप सिंह ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अंगूठा लगवाकर प्रत्येक किसान को दो दो बोरी खाद वितरित कराई। इसके अलावा भोगांव में एसडीएम ने मेरापुर गुजराती में खाद वितरण में मनमानी की सूचना पर पुलिस के साथ निरीक्षण किया। लेखपाल चंद्रपाल सिंह के साथ मेरापुर गुजराती में स्थित कृभको सेंटर, आदित्य बीज भंडार पर पहुंचकर ग्रामीणों को लाइन में लगवाया। एसडीएम ने अपने सामने ही खाद बंटवाई। संवाद

जिले में भरपूर खाद है। समितियों पर रोजाना खाद भेजी जा रही है। हर किसान को खाद देने का लक्ष्य है। अगर शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। – जेपी सिंह, एआर कोआपरेटिव

डीएपी की काला बाजारी में अध्यक्ष, सचिव सहित तीन पर केस दर्ज

मैनपुरी। डीएपी की कालाबाजारी करने वाले बी-पैक्स नौनेर के अध्यक्ष, सचिव और चौकीदार पर सहायक विकास अधिकारी ने दन्नाहार थाने में केस दर्ज कराया है। डीएम से की गई शिकायत के बाद छापेमारी में धांधली उजागर हुई थी। डीएम ने कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे। दन्नाहार पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

सरकार की ओर से भेजी गई डीएपी को किसानों को देने वाली बी-पैक्स संस्था नौनेर जो कि मंडी दन्नाहार में स्थित है। उसके अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह निवासी त्रिलोकपुर हाल निवासी दन्नाहार, सचिव देवेंद्र सिंह निवासी गोपीनाथ अड्डा सदर कोतवाली और चौकीदार प्रमोद निवासी नई बस्ती डीएपी की काला बाजारी कर रहे थे। रात के समय बोरियां काला बाजारी के लिए भेजी जाती थीं। इसका वीडियो किसी ने डीएम अंजनी कुमार को भेजा था। इसके बाद बुधवार को डीएम ने छापेमारी की थी। समिति में जांच के दौरान डीएपी की काला बाजारी होना पाया गया। डीएम ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। आदेश के क्रम में सहायक विकास अधिकारी पंकज यादव ने अध्यक्ष, सचिव व चौकीदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामला दर्ज करने के बाद दन्नाहार पुलिस ने जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।

समितियों पर पर्याप्त मात्रा में खाद भेजी जाए

मैनपुरी। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को भी ज्योंती रोड स्थित पीसीएफ गोदाम का निरीक्षण कर डीएपी, यूरिया उठान की जानकारी ली। भंडार नायक प्रमोद कुमार ने बताया कि 13 ट्रकों के माध्यम से 26 मीट्रिक टन डीएपी सहकारी समितियों पर भेजी जा चुकी है। भंडार नायक से कहा कि देर शाम तक कम से कम 30 ट्रक डीएपी सहकारी समितियों पर भिजवा दी जाए।

डीएम ने बताया कि जनपद में 23025 मीट्रिक टन यूरिया, 5405 मीट्रिक टन डीएपी, 3894 मीट्रिक टन एनपीके, 3074 मीट्रिेक टन एसएसपी गोदामों में उपलब्ध है। कृभको, इफको और आरसीएफ रैक से 7900 मीट्रिक टन डीएपी जल्द ही आ रही है। किसान विक्रेता से कैशमेमो जरूर लें। डीएम ने बताया कि समस्या होने पर किसान जिला कृषि अधिकारी के मोबाइल 7839882673, 7839882674, एआर कोआपरेटिव के मोबाइल 7905240645, 9140363250 पर शिकायत करें। किसी भी कार्यालय दिवस में साक्ष्यों सहित अपनी शिकायत भी करें।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News