खबर शहर , Agra News: मारपीट के दो दोषियों को साढ़े तीन साल की सजा – INA

कासगंज। कोर्ट ने ऑपरेशन कनविक्शन के तहत मारपीट के दो दोषियों को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोनों दोषियों पर दो सौ रुपये का जुर्माना लगाया है।
पुलिस ने राजीव पचौरी, अनिल शर्मा निवासी मोहल्ला जय-जयराम के खिलाफ वर्ष 1999 में मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस पैरवी के चलते दोनों का दोष सिद्ध हो गया। कोर्ट ने प्रत्येक को 3 वर्ष 6 माह की सजा सुनाई। इसके साथ प्रत्येक पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया। जुर्माना अदा न करने पर सजा में एक माह के अतिरिक्त कारावास का प्रावधान किया है।