खबर शहर , Agra News: यूनिफॉर्म के धन का दुरुपयोग रोकका जाएगा – INA

कासगंज। यूनिफॉर्म की धनराशि का दुरुपयोग रोकने के लिए शासन स्तर से सख्ती बढ़ाई गई है। अब पोर्टल पर यूनिफॉर्म के साथ छात्रों की फोटो अपलोड होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।शासन से बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद के शासकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा आठ तक के बच्चों के अभिभावकों के खाते में यूनिफॉर्म जूता, मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी के लिए 1200 रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। जिले में शिक्षारत 124124 बच्चों में से 99131 बच्चों के खाते में धनराशि भेजी जा चुकी है। तमाम अभिभावक ऐसे होते हैं जो इस धन का उपयोग अपने निजी कार्य में कर लेते हैं। बच्चों को यूनिफॉर्म आदि नहीं दिलाते। इससे बच्चे बिना यूनिफार्म के ही स्कूलों में आते हैं। शासन स्तर से अब जांच शुरू करा दी गई है। बच्चों की यूनिफॉर्म सहित फोटो पोर्टल पर अपलोड होगी।