खबर शहर , Agra News: रिफाइंड गोदाम में मिली गंदगी – INA

कासगंज। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुशीला ने आंगनबाड़ी केंद्रों को पुष्टाहार आपूर्ति करने वाली एजेंसी नैफेड के गोदाम का निरीक्षण किया। इस दौरान रिफाइंड गोदाम में गंदगी मिली। प्रबंधक को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए। पुष्टाहार की गुणवत्ता की भी जांच की गई।जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जांच में पाया गया की जनपद की बाल विकास परियोजना सहावर, सिढ़पुरा एवं पटियाली में माह सितंबर 24 की आपूर्ति पूर्ण कर दी गई है। बाल विकास परियोजना कासगंज, अमांपुर, सोरों और गंजडुंडवारा में माह सितंबर 24 की आपूर्ति की जा रही है। चने की दाल, गेहूं दलिया एवं रिफाइंड के स्टॉक में रखे बैग सही मात्रा और सही दिनांक के पाए गए। इस दौरान गोदाम में गंदगी मिली। इस पर व्यवस्थापकों को वहां साफ-सफाई रखने के लिए कहा गया है। चने की दाल के एक किलो 520 बैग माह जुलाई-2024 के मिले। नैफेड प्रबंधक ने इस संंबंध में उन्हें जानकारी दी कि इनमें मटर की मात्रा अधिक होने के कारण आपूर्ति नहीं की गई है। इनको वापस नैफेड को वापस भेजा जाएगा।