खबर शहर , Agra News: लापरवाही पर 30 एएनएम का रोका वेतन – INA
कासगंज। जिले में बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए होने वाले टीकाकरण में लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही। समीक्षा के दौरान यूविन पोर्टल पर 30 एएनएम के टीकाकरण की प्रगति काफी खराब पाई गई। इसके बाद डीएम मेधा रूपम के निर्देश पर सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने एएनएम के वेतन रोकने की कार्रवाई की है।स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के टीकाकरण के लेखा जोखा के लिए यूविन पोर्टल पर डाटा अपलोड करने की व्यवस्था की है। इस पोर्टल के जून, जुलाई व अगस्त माह की डीएम ने समीक्षा की। समीक्षा के दौरान तीस एएनएम की कई- कई सत्रों में जीरो फीडिंग का मामला सामने आया। इसके बाद डीएम ने सीएमओ को लापरवाही बरतने वाली एएनएम के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि पटियाली की दो, सहावर की तीन, सोरोंजी की छह, गंजडुंडवारा की पांच, कासगंज ग्रामीण की आठ, कासगंज शहरी क्षेत्र की छह एएनएम के वेतन रोकने की कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि सभी एएनएम टीकाकरण के कार्य को पूरी निष्ठा के साथ करें। समीक्षा में लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।