खबर शहर , Agra News: सड़क हादसे में वृद्ध की हुई मौत – INA

मैनपुरी।
थाना भोगांव क्षेत्र में बृहस्पतिवार की देर शाम फर्रुखाबाद से लौटे गांव सूजापुर निवासी एक वृद्ध की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
गांव सूजापुर निवासी फूल सिंह (70) बृहस्पतिवार की देर शाम फर्रुखाबाद स्थित रिश्तेदारी से गांव वापस लौट रहे थे। गांव के पास ही किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
एसपी ने करहल में किया पैदल गश्त
करहल।त्योहारों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बृहस्पतिवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कस्बा करहल में सीओ संतोष कुमार, प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी और पुलिसबल के साथ पैदल गश्त किया।
कस्बा में प्रमुख मार्गों पर गश्त के दौरान व्यापारियों से बात कर उनकी समस्या आदि के बारे में जाना। नवमी और दशहरा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पिकेट व्यवस्था भी चेक की। प्रभारी निरीक्षक से कहा की त्योहारों पर सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की चूक न होने पाए। यदि कोई शांतिभंग करें तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।