खबर शहर , Agra News: सरावल में पुलिस चौकी बने तो रुकें आपराधिक वारदातें – INA

सरावल (कासगंज)। सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के सरावल कस्बे में कोई पुलिस चौकी स्थापित नहीं है। इस इलाके में आए दिन आपराधिक वारदातें होती हैं। पिछले दिनों कई घरों में चोरी की वारदातें हुईं। लोगों ने पुलिस अधिकारियों से पुलिस चौकी खोलने की मांग उठाई, लेकिन अभी तक पुलिस चौकी नहीं बनी है और न ही सुरक्षा के अन्य इंतजाम हुए हैं।
लोगों के मन में हर समय असुरक्षा का भाव रहता है। सरावल से सिढ़पुरा की दूरी करीब 10 किलोमीटर है। लोगों को पुलिस से शिकायत करने में भी दिक्कतें होती हैं। लोगों का कहना है कि जब तक पुलिस चौकी नहीं बनेगी अपराध पर नियंत्रण नहीं हो सकेगा। सरावल के डॉ. मोनू शाक्य का कहना है कि कस्बे में पुलिस चौकी की स्थापना बेहद जरूरी है।
लोग लगातार परेशान हो रहे हैं और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अन्य लोगों ने भी पुलिस चौकी की स्थापना की मांग एसपी से की है।