खबर शहर , Agra News: 1.86 लाख उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा दीपावली का तोहफा – INA
Table of Contents
कासगंज। जिले के 1.86 लाख उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दीपावली का तोहफा मिलेगा। दो चरणों में लाभार्थियों को निशुल्क रिफलिंग दी जाएगी। लाभ लेने के लिए लाभार्थी का आधार प्रमाणीकरण होना आवश्यक है।
प्रदेश सरकार ने गत वर्ष उज्जवला योजना के लाभार्थियों को साल में दो सिलिंडर की रिफिल निशुल्क देने की योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के तहत वर्ष 2024-25 में भी योजना के लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा। पहले चरण में अक्तूबर से दिसंबर माह और द्वितीय चरण में 2025 जनवरी से मार्च माह के बीच एक-एक सिलिंडर उपलब्ध कराया जाएगा। जिले में 1.86 लाख उज्ज्वला लाभार्थी को योजना का लाभ मिलेगा। इसमें से अब तक 1.08 लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण पूरा हो चुका है। पहले इनको लाभ दिया जाएगा।