खबर शहर , Agra News: 32 बार लगी गुहार, नहीं सुनी गई पुकार – INA

कासगंज। ग्राम पंचायत फरीदपुर के चकमार्ग की भूमि व खाद के गड्ढों की भूमि पर गांव के ही कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। इस अवैध कब्जे को हटवाने के लिए गांव के ही लोग करीब 32 बार शिकायती प्रार्थना पत्र अधिकारियों को दे चुके हैं, लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हुआ। फरीदपुर के ग्रामीण पीतंबर, ठाकुरदास, रामपाल सिंह, जयप्रकाश ने बताया कि वे अब तक एक साल में 32 प्रार्थना पत्र प्रशासन को दे चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। भूमि का अब तक चिह्नांकन नहीं हुआ और अवैध कब्जे भी नहीं हटवाए गए। फरीदपुर में चकमार्ग पर कुछ ग्रामीणों ने कब्जा कर बाउंड्रीवाल लगा ली है। वहीं 20 फुट चौड़े रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली व कृषि यंत्र खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे। उन्होंने हलका लेखपाल पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने दूसरे जिले के कानूनगो को बुलाकर गलत पैमाइश करा दी और चकमार्ग को छोटा कर दिया। उन्होंने लेखपाल पर समस्या के निस्तारण की गलत रिपोर्ट देने का आरोप भी लगाया। वहीं, मंगलवार को मामला संज्ञान में आने पर एडीएम राकेश पटेल ने सदर एसडीएम व सीओ को कब्जा हटवाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं