खबर शहर , Agra University: नैक की टीम ने बंद लिफाफे में सौंपी रिपोर्ट, अंतिम दिन किया यहां का निरीक्षण – INA
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की ग्रेडिंग के लिए आई राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की टीम शनिवार को बंद लिफाफे में रिपोर्ट कुलपति आशु रानी को सौंपकर चली गई। माना जा रहा है कि नैक टीम के लिफाफे को कुलपति सोमवार को कमेटी सदस्यों के साथ आयोजित बैठक में खोलेंगीं।
इससे पहले टीम ने शनिवार को इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) का निरीक्षण किया। जेपी सभागार में आंतरिक बैठक की। हालांकि टीम विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों की शिक्षण व्यवस्था, लैब व अन्य बिंदुओं पर संतुष्ट नजर आई। शनिवार को नैक पीयर टीम के प्रस्तावित दौरे के अंतिम दिन सुबह सबसे पहले टीम आईक्यूएसी सेंटर पहुंची और प्रभारी प्रो. संजीव शर्मा से बातचीत की।
ये भी पढ़ें –
UP: आलीशान घर और अंदर हो रहा था ऐसा काम…देखकर शर्म से पानी-पानी हुई पुलिस, तीन महिलाएं कराईं मुक्त
आंतरिक बैठक हुई
इसके बाद नैक टीम की आंतरिक बैठक शुरू हुई। सदस्यों ने अपनी रिपोर्ट तैयार की। एग्जिट मीटिंग के बाद टीम ने रिपोर्ट कुलपति प्रो.आशु रानी को सौंपी है। परीक्षा नियंत्रक ओम प्रकाश ने बताया कि उम्मीद है कि दिवाली से पहले विश्वविद्यालय की ग्रेडिंग की रिपोर्ट आ जाएगी।
अंधेरे पर किए कमेटी ने सवाल
खंदारी परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंस के निरीक्षण के दौरान शुक्रवार को बिजली आपूर्ति बाधित होने पर संस्थान में छाए अंधेरे और सोलर सिस्टम के काम न करने पर कमेटी के सदस्यों ने सवाल किए थे। यहां पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी अधूरा रह गया और फिजिक्स लैब को भी टीम ने अंधेरे में ही देखा था।
ये भी पढ़ें –
UP: मिठाई विक्रेता ध्यान दें…डिब्बे सहित तोली मिठाई तो लगेगा 50 हजार का जुर्माना, ग्राहक यहां करें शिकायत
एक महीन से हो रही थी मेहनत
विश्वविद्यालय में नैक निरीक्षण के लिए एक महीने से मेहनत की जा रही थी। राजभवन से कुलाधिपति भी मॉनिटरिंग कर रहीं थीं। तीन दिवसीय निरीक्षण में टीम ने पालीवाल पार्क स्थित कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी हिंदी भाषाविज्ञान एवं विद्यापीठ का दो दिन निरीक्षण किया। खंदारी परिसर स्थित दाऊ दयाल संस्थान, बेसिक साइंस संस्थान (आईबीएस), सेठ पद्मचंद संस्थान, गृहविज्ञान संस्थान से लेकर छलेसर परिसर तक टीम ने विभिन्न बिंदुओं पर निरीक्षण किया। इसके अलावा आरोग्य केंद्र, प्लेसमेंट सेल, आगरा की आवाज कम्यूनिटी रेडियो सेंटर, आईक्यूएसी और विभिन्न संस्थानों में संचालित लैब की कार्यशैली भी परखी गई।