खबर शहर , Akhilesh Yadav in Khair: खैर पहुंचे अखिलेश यादव, बोले-भाजपा को डीएपी मेें नजर आ रहे है पीडीए – INA

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव लगभग डेढ़ घंटे की देरी से अलीगढ़ के खैर में पहुंच गए हैं। मंच पर अखिलेश यादव का सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने अपने उद्बोधन से स्वागत किया। सपा प्रत्याशी चारु केन ने कहा कि यह देश किसानों का है, पूंजीपतियों का नहीं है। आखिर कब तक हम भाजपा के जुमलों में फंसे रहेंगे। इस उपचुनाव में विकास और अपने स्वाभिमान के लिए वोट कीजिए। जैसे तेजवीर सिंह गुड्डू ने जिला पंचायत अध्यक्ष रहते हुए सभी गांव का विकास कराया, मैं भी आपकी सेवा में रत रहूंगी। अखिलेश यादव को चारु केन ने भावी मुख्यमंत्री कहा।

अखिलेश यादव ने कहा यह

जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को जैसे ही भनक पड़ी, उन्होंने चुनाव की तारीख ही बदल दी। यहां आने से पहले सीएम योगी को सुन रहा था, वह क्या-क्या कह रहे हैं। भाजपा को डीएपी में भी पीडीए नजर आ रहा है। न पीडीए को कुछ दिया है और न किसानों को कुछ दिया है। वहीं डीएपी पहुंचा रहे हैं, जहां चुनाव हैं। जो कहते थे किसान की आय दो गुनी कर देंगे, वह किसान को डीएपी, बीज भी उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। बिजली, खाने का सामान, पेट्रोल-डीजल मंहगा है। सोने की कीमत कहां पहुंचा दी है। 2014 में सोने से लेकर और की कीमत क्या थी, अब क्या। बीजेपी के लोग अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा दे रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि फौज की भर्ती भी देखिए कैसे हो रही है। जब समाजवादियों को मौका मिलेगा अग्निवीर योजना को समाप्त कर देंगे। बजट कितना भी खर्च हो जाए पक्की नौकरी और पक्की वर्दी उपलब्ध कराएंगे। नौजवान तभी धरने से हटेगा, जब उसकी पूरी मांगे पूरी होंगी। किसान नाराज होने पर सरकार को काले कानून वापस लेने पड़े। हमारे समय किसान ने कभी आंदोलन नहीं किया। यही अलीगढ़ है, यही टप्पल है, जहां सपा ने साइकिल चलाई थी। जब सपा ने किसान नेता तेवतिया को झूठे मामले से निकाला। यह हमारे मुख्यमंत्री पीडीए की जो परिभाषा दे रहे हैं वह डीएपी की परिभाषा नहीं जानते। हरदुआगंज तापीय परियोजना सपा की ही देन है, पर किसान की बिजली सस्ती नहीं हुई। 

अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी पावर हाऊस का नाम नहीं ले रहे। जब से 100 नंबर से 112 हुई है तब से हमारी पुलिस भी बदल गई है। उनके रेट भी बदल गए हैं। अब तक पुलिस अपराधियों को पकड़ती थी, अब पुलिस, पुलिस को पकड़ रही है। हमारी पुलिस भी खराब कर दी। यह जाने वालों के साथ नहीं, आने वालों के साथ रहते हैं। यह भाजपा की सरकार जा रही है। यह बटोगे तो कटोगे नारा दे रहे हैं, यह नारा इन्होंने अंग्रेजों से सीख कर आए हैं, अंग्रेज तो चले गए उनके वचनवंशी अभी भी हैं। ये नकारात्मक लोग हैं, एनडीए के . एन लगा है, जिसका मतलव नेगेटिव है, जबकि पीडीए में पी यानी पोजिटिव लगा है। 

सपाई-पुलिस में नोक-झोंक

यह है अखिलेश यादव का कार्यक्रम


  • पूर्वाह्न 11 बजे-प्राइवेट विमान द्वारा लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से आगरा के लिए प्रस्थान
  • पूर्वाह्न 11.45 बजे- आगरा के एयरपोर्ट आगमन
  • अपराह्न 12.20 बजे- आगरा एयरपोर्ट से अलीगढ़ के लिए प्रस्थान
  • अपराह्न 12.45 बजे- खैर में टप्पल थाना अंतर्गत कमालपुर स्थित मालन फार्म हाऊस के सामने हेलीपैड व जनसभा स्थल आगमन
  • अपराह्न 1.45 बजे- कमालपुर स्थित मालन फार्म हाऊस के सामने हेलीपैड व जनसभा स्थल से करहल के लिए प्रस्थान


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News