हरदुआगंज में बरौठा नहर के निकट राधास्वामी सत्संग भवन के पास 23 नवंबर शाम तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क पर खड़ीं सास और बहू को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक भाग निकला। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर परिचालक को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
थाना गोधा क्षेत्र के गांव अहरौली निवासी प्रेमवती देवी पत्नी हीरा सिंह अपने मायके हाथरस के गांव रगनिया में वृद्ध की मौत के बाद गमी में गईं थीं। उनके साथ भतीजे रामबाबू व बहू विमलेश पत्नी हरीशंकर भी थीं। चचिया सास प्रेमवती, उनका भतीजा और बहू शाम को एक ही बाइक से गांव लौट रहे थे। रामबाबू ने बताया कि शाम 7: 30 बजे के करीब वह बरौठा नहर के पास राधास्वामी सत्संग भवन के पास ठहरा।
बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर लघुशंका करने लगा। विमलेश व प्रेमवती पास ही सड़क पर खड़ीं थीं। इस दौरान अतरौली की ओर से आ रही तेज रफ्तार मुरादाबाद डिपो की अनियंत्रित रोडवेज बस ने दोनों को रौंदा दिया। चीखपुकार मचने पर चालक बस छोड़कर भाग गया। हादसे में चचिया सास प्रेमवती (65) व बहू विमलेश (52) की मौके पर ही मौत हो गई।
एसएचओ विपिन कुमार ने बताया कि मृतक महिलाओं के शव को मोर्चरी पर भेज दिया गया है, परिचालक से पूछताछ की जा रही है। बस को कब्जे में ले लिया गया है। फरार चालक का पता किया जा रहा है।