खबर शहर , Aligarh: गाजियाबाद की अदालत में पुलिस की लाठीचार्ज का अधिवक्ताओं ने किया विरोध, हंगामा, जाम, नारेबाजी – INA
गाजियाबाद में जिला जज की अदालत में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की घटना से अधिवक्ताओं में रोष है। इसके विरोध में 29 अक्तूबर को अधिवक्ताओं ने दीवानी न्यायालय परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। वकीलों ने सड़क जाम कर आधे घंटे तक नारेबाजी की।
बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि शर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ता पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कचहरी परिसर से दीवानी न्यायालय के बाहर अलीगढ़-अनूपशहर रोड पर पहुंचे। यहां सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए। जाम की सूचना पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आ गए। उन्होंने लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों ने अधिवक्ताओं को काफी समझाया तब उन्होंने जाम खोला।
अध्यक्ष ठा. दिनेश सिंह, महासचिव विनोद रावत, प्रतीक चौधरी, अनूप कौशिक, संतोष कुमार वशिष्ठ, देवेंद्र सिंह, दिनेश शर्मा, अनिल शर्मा, रवि शर्मा, योगेश सारस्वत, उमेश पाठक आदि ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को तत्काल लागू करने की मांग की। प्रस्ताव रखा कि जब तक पीडि़त अधिवक्ताओं को न्याय नहीं मिलता है, पूरे उत्तर प्रदेश में कलम बंद हड़ताल रखी जाए।