खबर शहर , Aligarh: थाने में भिड़े भाजपा-वाल्मीकि समाज के लोग, मारपीट-हंगामा, शीशा टूटा, पुलिस ने फटकारीं लाठियां – INA
अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में लगे आतिशबाजी बाजार में हुए विवाद में थाना बन्नादेवी पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता और वाल्मीकि समाज के लोग भिड़ गए। मारपीट और हंगामे के बीच थाने में अराजकता का माहौल बन गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक के कार्यालय में लगा शीशा टूट गया। पुलिस ने लाठियां फटकर दोनों पक्षों को थाने से खदेड़ दिया।
विवाद की शुरुआत नुमाइश मैदान में लगे आतिशबाजी बाजार में शुक्रवार देर शाम हुई थी। संजय गुप्ता की दुकान पर वाल्मीकि समाज के कुछ युवक पटाखे खरीदने गए थे। यहां उनका भाजपा से जुड़े रूपेंद्र राजपूत, नवीन राजपूत से किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद ने झगड़े का रूप ले लिया और मारपीट हो गई।
शुक्रवार देर रात वाल्मीकि समाज के युवकों के समर्थन में समाज के कुछ नेता व बजरंग बल के कुछ पदाधिकारी और दूसरे पक्ष के समर्थन में भाजपा के महानगर मंत्री संजू बजाज व कुछ अन्य कार्यकर्ता पहुंच गए। दोनों पक्षों के लोगों के बीच थाने के प्रभारी निरीक्षक के कक्ष में बातचीत हो रही थी। इसी दौरान किसी बात पर दोनों पक्षों में गर्मा-गर्मी हो गई। शहर के चूहरपुर इलाके के एक वाल्मीकि समाज के युवक को भाजपाई पक्ष ने धक्का दे दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। भाजपा नेता संजू बजाज के साथ भी मारपीट की गई।
थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्ष भिड़ते रहे। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने लाठियां फटकार कर इन्हें थाने से खदेड़ा। सीओ बन्नादेवी संजीव तोमर का कहना है कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी हैं। पुलिस अपने स्तर से भी थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।