खबर शहर , Aligarh: दोस्तों ने मजाक में पैरों के बीच चला दिया पटाखा, युवक झुलसा, खतरनाक पटाखे की बिक्री से अधिकारी अनजान – INA

अलीगढ़ में अकराबाद के गांव नगला रंजीत में दोस्तों ने ही एक युवक अभी सिंह के पैरों के बीच लोहे का पाइप से बनाए देसी जुगाड़ (सरिया नाल) से पटाखा चला दिया। इस घटना में युवक बुरी तरह से झुलस गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।

घटना शुक्रवार रात की है। घटना के वक्त अभी सिंह पुत्र लख्मी अपने घर के बाहर दरवाजे पर खड़ा था। इसी बीच उसके कुछ दोस्त आतिशबाजी चलाते हुए उसके पास पहुंच गए और लोहे के पाइप से बनाए गए देसी जुगाड़ में गंधक और पोटाश भरकर उसके पैरों के बीच चला दिया। जिससे युवक के दोनों पैर और प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से झुलस गया। घटना के बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के बाद उसे घर भेज दिया है।

परचून की दुकानों पर बिक रहा गंधक-पोटाश, 300 रुपये में मिल रहा उसे फोड़ने का सामान

अलीगढ़ और हाथरस में इस आतिशबाजी से अब तक चार किशोर झुलस गए हैं। हादसों की वजह बन रहा मौत का यह सामान 300 और 400 रुपये में मिल रहा है। गंधक और पोटाश तो परचून की दुकानों पर बिक रहा है। बच्चे और किशोर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और हादसे के शिकार हो रहे हैं।

हादसों की वजह बन रही सरिया नाल 300 से 400 रुपये में आसानी से बिक रही है। एक नाल में सरिया डालकर एक जुगाड़ बनाया गया है। इसमें गंधक और पोटाश का मिश्रण भरने के बाद सरिया लगाकर दबाया जाता है और बारूद फटने से धमाका होता है। बच्चे और किशोर सस्ते होने और तेज आवाज करने की वजह से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

इस खतरनाक पटाखे की बिक्री से अधिकारी अनजान


अलीगढ़ के अपर जिलाधिकारी सिटी अमित कुमार भट्ट का कहना है कि जिले भर में यदि कहीं भी दुकानों पर बिना किसी रोक -टोक के गंधक- पोटाश की बिक्री हो रही है तो इसकी रोकथाम के लिए कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम हाथरस नीरज शर्मा का कहना है कि गंधक-पोटाश परचून की दुकानों पर बिकने के नियमों की जानकारी कराएंगे। इसकी रोकथाम की जाएगी।

हाथरस में दो दिनों में तीन लोग झुलसे
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव सात बरामई में लोहे के देसी जुगाड़ लोहे की सरिया नाल में फोड़ने के लिए गंधक और पोटाश पीसते समय धमाका हो गया और एक किशोर शिवम झुलस गया। सहपऊ क्षेत्र के गांव रसगवां में बुधवार की देर रात दो भाई दीपक (15) और रंजीत (8) परिवार से छिपकर सिल-बट्टा पर गंधक व पोटाश पीस रहे थे, इस दौरान धमाका होने से दोनों छात्र बुरी तरह से झुलस गए थे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News