खबर शहर , Aligarh News: अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा कर पलटी, महिला की मौत, परिवार में छाया मातम – INA
Table of Contents
अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कार पलट गई। कार में सवार महिला गंभीर घायल हो गई, बाद में उसकी मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार में मातम छा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पति-पत्नी और बच्चा नोएडा से अपने गांव थाना इगलास क्षेत्र के पड़ता नगला जा रहे थे। जैसे ही कार खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव नारायणपुर के पास पहुंची, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर से कार पलट गई। जिससे कार में बैठी महिला सर्वेश पत्नी राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को स्थानीय लोगों की मदद से खैर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।