खबर शहर , Aligarh News: दो बाइक आपस में आमने-सामने भिड़ीं, तीन युवक घायल – INA

अकराबाद के जीटी रोड पर स्थित टोल प्लाजा के पास 7 नंवबर की दोपहर दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा है।
जिला फर्रुखाबाद के कस्बा फैजाबाद निवासी आकाश, विकास पुत्रगण संजय अपने साथी प्रांजुल पुत्र शिशुपाल के साथ नोएडा में स्थित किसी निजी कंपनी में काम करते हैं। दीवाली की छुट्टी खत्म होने पर तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर काम पर वापस जा रहे थे। दोपहर डेढ़ बजे अकराबाद टोल प्लाजा के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई।
हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। तीनों युवक सड़क पर गिर कर घायल गए। हादसे की जानकारी होते ही स्थानीय लोग वहां पर पहुंच गए। उन लोगों को आता देख दूसरी बाइक पर सवार युवक वहां से भाग गया। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।