अलीगढ़ में थाना क्वार्सी क्षेत्र की ज्वालापुरी पुलिस चौकी के बाहर 28 नवंबर को प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। प्रेमी के साथ गए दोस्त को भी पीटा। प्रेमी जान बचाने के लिए पुलिस चौकी की ओर भागा,लेकिन वहां कोई पुलिस कर्मी नहीं मिला। मारपीट करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।
थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के कुलदीप विहार निवासी एक युवक पिलंबर का काम करता है। चार माह पहले उसकी मुलाकात रावणटीला निवासी एक युवती से हो गई। दोनों की नजदीकियां बढ़ी तो प्रेम संबंध हो गए। दोनों चोरी- छिपे बातचीत करने लगे। युवती के परिजनों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने उस पर बंदिशें लगा दीं।
आरोप है कि 28 नवंबर को प्रेमी अपने एक दोस्त के साथ युवती के घर के पास घूम रहा था। इसकी जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो उन्होंने ज्वालापुरी पुलिस चौकी के पास पहुंचते ही प्रेमी और उसके दोस्त को पकड़ लिया। युवती के पिता ने प्रेमी का मोबाइल फोन छीन लिया और युवती का नंबर चेक करने लगा। विरोध करने पर गुस्साए परिजनों ने प्रेमी और उसके दोस्त की पिटाई शुरू कर दी। दोनों बचने के लिए ज्वालापुरी पुलिस चौकी की ओर भागे तो वहां कोई पुलिसकर्मी नहीं मिला।
देखते ही देखते राहगीरों व तमाशाबीनों की भीड़ जुट गई। भीड़ में शामिल लोगों ने पूरे घटनाक्रम को मोबाइल फोन में कैद कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर खासा वायरल हो रहा है। घटनास्थल थाना गांधीपार्क क्षेत्र का होने पर पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। जहां उनसे पूछताछ की जा रही थी। हालांकि पुलिस को इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है ।
युवक का मोबाइल फोन चेक करने को लेकर विवाद हुआ था। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। -संजीव तोमर, सीओ द्वितीय, अलीगढ़