खबर शहर , Aligarh News: रामलीला में लक्ष्मण को पत्थर मारने की दी तहरीर, मामले की जांच में जुटी पुलिस – INA
Table of Contents
अलीगढ़ के नौरंगाबाद स्थित टीकाराम कॉलोनी में रामलीला मंचन के दौरान लक्ष्मण का किरदार निभा रहे कलाकार को पत्थर मारकर घायल कर देने के मामले में तहरीर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
6 अक्टूबर देर रात रामलीला मंचन के दौरान किसी अराजक तत्व ने पत्थर मार दिया, जो लक्ष्मण का किरदार निभा रहे कलाकार के सिर में जा लगा, इससे वह घायल हो गए। इस संबंध में 7 अक्टूबर को कमेटी ने एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट से शिकायत की। इसके बाद रात में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि मामले में रामलीला कलाकार की ओर से तहरीर मिली है। इसकी जांच की जा रही है। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।