खबर शहर , Aligarh News: शराब पीकर पत्नी को पीटा, पति पहुंचा हवालात – INA

शराब के नशे में पत्नी को पीटना एक पति को भारी पड़ गया। शिकायत पर पुलिस ने उसे हवालात में बंद कर दिया।
गांव बढ़ारी खुर्द निवासी दीक्षा देवी पत्नी कौशल कुमार ने बताया कि उसके पति ने 6 नवंबर की शाम को शराब पीकर उसे बेल्ट व डंडे से पीट कर घायल कर दिया। उसने अपने मायके सूचना दी। मायके से आये उसके पिता को भी पति व ससुर ने पीट दिया। दीक्षा ने थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने शराबी पति को पकड़ कर हवालात में बंद कर दिया है।